Breaking NewsMadhya PradeshNationalRewaState

परिवहन विभाग ने हेलमेटधारी दोपहिया वाहनचालको को बांटे पेन डायरी चाकलेट और साथ में ली सेल्फ़ी…

रीवा। 16-01-2024


सड़क सुरक्षा विषय के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम के लिए परिवहन विभाग ने मार्ग पर हेलमेट लगाकर चलने वाले दोपहिया वाहन चालको को पेन और डायरी भेट कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें वाहन चलाते समय हेलमेट लगा कर चलने के लिए उनकी प्रशंसा की और उनके साथ मोबाइल पर सेल्फ़ी भी ली। उनके साथ पीछे बैठे (पिलियन)व्यक्ति और बच्चों को भी पेन एवं चाकलेट देकर उत्साहित किया। परिवहन विभाग द्वारा यह कार्यक्रम हनुमना मउगंज हाईवे और रीवा मनगवा मुख्य मार्ग जाकर किया गया । कलेक्टर रीवा और मउगंज के आदेशानुशार इस कार्यक्रम में आर टी ओ रीवा के द्वारा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड और परिवहन चेकपोस्ट हनुमना और चाकघाट के परिवहन स्टाफ़ को साथ लेकर किया गया। आर टी ओ रीवा ने सभी लोगो से अपना लाइसेंस बनवाकर ही चलने की समझाइस भी दी,साथ कहा की बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाए और चार पहिया चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें।

इसके अलावा यातायात से संबंधित जानकारिया साझा की। परिवहन विभाग की टीम के द्वारा लाइसेंस बनाने के लिए इस लिंक को https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do उनके मोबाइल पर साझा करते हुए घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के आवेदन कैसे करना है इस बात की जानकारिया भी साझा की।प्रदेश में लर्निंग लाइसेंस फेस लेस हो चुका है और अब अपना लाइसेंस सभी लोग घर बैठे ही बना सकते है।परिवहन विभाग की टीम ने सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की बात कही और उन्हें बताया कि समय से जीवन का मूल्य बहुत अधिक है अतः आप सब ओव्हरस्पीड न चले हेलमेट पहने और कम से कम दूसरे 10 लोगो को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करे। कल रीवा में शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय (टीआरएस) कालेज रीवा में दोपहर 12 बजे से लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जायेगा


About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp