SingrauliState

मोरवा में सड़क हादसा, बस चालक की लापरवाही से एक की मौक़े पर मौत, 4 की हालत गंभीर

सिंगरौली।  शनिवार को मोरवा थाना क्षेत्र के शुक्ला मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बस चालक की लापरवाही से मौक़े पर ही एक व्यक्ति की  मौत हो गई तो चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी ओवर बर्डन रिमूवल कंपनी डीबीएल निगाही परियोजना के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।

जो दूसरी पाली में काम के लिए कंपनी जा रहे थे। इस हादसे के बाद मौके पर अपरा तफरी का माहौल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मोरवा पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया वही इस घटना के पीछे बजह की पड़ता शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी कर्मी हर शनिवार शुक्ला मोड़ पर पड़ने वाले झारखंडे मंदिर में पूजा करने के लिए रुकते थे, तथा पूजा उपरान्त कार्य पर जाते थे। आज भी सभी दोपहर करीब 12 बजे तिवारी शिफ्ट बस क्रमांक एमपी 66 पी 0209 से पूजा के लिए मंदिर समीप रुके थे, की लापरवाह बस चालक ने बस ढलान पर खड़ा कर दिया। लेकिन जब बस चलने को तैयार हुई तो ड्राइवर सही तरीके से बस का गेयर नहीं चेंज कर पाया और बस न्यूट्रल हो गई

जिससे चलते समय बस तेजी से पीछे जाने लगी। इससे उसमें बैठे कर्मी घबरा गए और जान बचाने के लिए गेट के समीप बैठे लोग बस से कूद पड़े। जिसमें आकाश गुप्ता समीप के पुल से नीचे जा गिरा। वही संतोष शर्मा, फिदा हुसैन और राहुल साकेत बस से गिरने के कारण घायल हो गए। इसमें से एक कर्मी पल के रेलिंग और बस के बीच में भी जा फसा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गनीमत रही की बस पुल से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो यह हादसा और भी बड़ा हो जाता। इस घटना के बाद जहां चालक फरार हो गया, वही मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में लोगों ने मदद के लिए पुलिस को जानकारी दी।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp