रीवा बनेगा मेडिकल हब, 6 सदस्यीय टीम भोपाल से रीवा पहुंची
Thursday, January 4, 2024
8:23 PM
रीवा मेडिकल कॉलेज को कई बड़ी उपलब्धियां मिलने वाली हैं। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा को मेडिकल हब बनाना है।उप मुख्यमंत्री की कही हुई बाते फलीभूत होती नजर आ रही है। गुरुवार को 6 सदस्यीयटीम रीवा मेडिकल कॉलेज निरीक्षण करने पहुंची। यह निरीक्षण व्यवस्था बढ़ाने के संबंध में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी 2024 को रीवा आ रहे हैं। रीवा आकर मुख्यमंत्री आभार यात्रा निकलते हुए रीवा की जनता का आभार व्यक्त करेंगे। वही माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री रीवा को कई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री होने के साथ ही रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ला रीवा को विकसित शहर बनाने की दिशा में अग्रसर है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री होने के नाते रीवा में स्वास्थ्य सेवा बेहतर से बेहतर करने के दिशा में प्रयासरत है। रीवा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भोपाल से 6 सदस्यीय टीम गुरुवार को रीवा मेडिकल कॉलेज पहुंची है।
भोपाल से आई टीम ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ ही गांधी मेमोरियल अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए विकास की अन्य संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।