रीवा आरटीओ बिना परमिट एक ट्रक और नियम विरुद्ध 9 बसों पर की गई चलानी कार्यवाही…
रीवा।11-01-2023
9 बसों और एक ट्रक पर हुई कार्रवाई,92500 रुपये का राजस्व चालान के माध्यम से किया गया वसूल….
परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा आज की जाँच के दौरान नियम विरुद्ध चलते पाये जाने 9 बसों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही इन बसों में एक स्कूल भी शामिल है इन बसों में फ़ास्टेड बॉक्स स्पीड गवर्नर और परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाये जाने के कारण कार्यवाही की गई। इसके अलावा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा एक ट्रक बिना परमिट रीवा बाइपास पर चलता हुआ पाया गया जिसमें मौक़े पर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाये गये इसके इसके अलावा एक वाहन mp17 hh 2810 माननीय न्यायालय के द्वारा मुक्त किया गया और उक्त ट्रक से चार गुना शास्ति वशूल कर 38800 /- रुपये का जुर्माना किया गया आर टी ओ रीवा के निर्देशन में यह कार्यवाही परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा की गई।आज की गई इस कार्यवाही से 92500 रुपये की चालानो कार्यवाही कर शासकीय राजस्व वसूल किया गया।
परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा एक एक बस और ओव्हरलोड बिना दस्तावेज के ट्रक जप्त
परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा जाँच के दौरान एक बस नियम विरुद्ध चलते हुए पायी गई जिसमें आपातकालीन द्वार पर सीट लगी पायी गई इसके ही साथ ही बसो में किराया सूची स्पीड गवर्नर की जाँच की गई। जाँच के दौरान ही एक ट्रक UP41AT2798 जिस पर रेत लोड थी और ट्रक ओव्हरलोड पाया गया मौक़े पर ट्रक के कोई दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं पाये गये। जिसे जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया।