Rewa Railway: रीवा से गुजरने वाली इतनी ट्रेनें 22 जूलाई तक रद्द की गई है
भारतीय रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार खंडवा जंक्शन पर NI कार्य के चलते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली की तरफ अप डाउन की लगभग 30 से अधिक ट्रेनों
को 14 जुलाई से 22 जुलाई तक रद्द किया गया है 35 से अधिक ट्रेनों को इटारसी भोपाल रतलाम वसई रूट की तरफ डायवर्ट किया है। रीवा से मुंबई जाने वाली ट्रेन भी रद्द की गई है।
बताया गया कि ज्यादातर यात्री खंडवा रूट से जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश पंजाब बिहार और बंगाल के लिए यात्रा करते है। खंडवा जंक्शन से होकर गई यात्री गाड़ियां दक्षिण भारत की ओर जाती है
अब 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द किए जाने की वजह से इन रूट की ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं यात्री परेशान हो सकते हैं रेल सलाहकार समिति मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा स्टेशन पर एनआई वर्क के चलते मेगा ब्लॉक लगाया गया है
Rewa Railway रीवा की यह ट्रेन रद्द
रीवा से मुंबई चलने वाली ट्रेन करीब 1 सप्ताह तक बैंड की गई है जिनमें से ट्रेन नंबर 02185 रीवा मुंबई स्पेशल 14 और 21 जुलाई को, ट्रेन नं. 02186 मुंबई-रीवा स्पेशल 15 और 22 जुलाई को रद्द कर दी गई है.
रेल सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी के द्वारा मीडिया को बताया गया कि खंडवा अकोला सनावद के बीच गेज कन्वर्सेशन का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण खंडवा से सनावद के बीच ट्रैक भी डाले गए हैं इस पर मेमो ट्रेन चलने लगे हैं रेलवे का मीटर गेज पहले नांदेड़ डिविजन के अंतर्गत था पर अब गेज कन्वर्जन के बाद इसे भुसावल डिवीजन ट्रांसफर किया गया है