Rewa news रीवा पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा की नशीली कफ सिरप जब्त की, पिता-पुत्र सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
रीवा रेंज के आईजी ने रविवार को नशीली कफ सीरप के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने खुलासा करते हुए बताया कि, “पूर्व में हुए खुलासे में जब रीवा पुलिस ने संदेही अमन मंसूरी से पूछताक की तो एक बड़े नेटवर्क की जानकारी हासिल हुई. जानकारी मिली की सागर जिले में रहने वाले अरविंद जैन, उसके पुत्र सिटीजन जैन उर्फ सित्तू जैन की मेडिकल एजेन्सी फर्म संचालित है. जहां पर वह कैश रकम भेजता है. इतनी जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने जब उसके बैंक के ट्रांजेक्शन को खंगाला गया तो चौका देने वाला खुलासा हुआ. खाते में पिछले 6 महीने में ही 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन होना पाया गया. यह देखकर पुलिस की टीम सख्ते में आ गई.”
इसके बाद पुलिस ने संदेही अमन मंसूरी से पूछताछ का सिलसिला जारी रखा. तब उसने बताया कि, “सागर में स्थित अरविंद जैन और उसके पुत्र सिटीजन जैन उर्फ सित्तू जैन की मेडिकल एजेन्सी है. दोनों का एक गोदाम था जहां पर दवाइयां स्टोर की जाती हैं.
इसके अलावा एक खुफिया गोदाम है जिसमे नशीली कफ सिरप की खेप छिपाकर रखी गई है.” इतनी जानकारी हासिल होते ही IG महेंद्र सिंह सिकरवार ने खुद पड़ताल शुरु की. उन्होंने DIG साकेत पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह सहित जिले में पदस्थ दो एडिशनल एसपी और चुने हुए अफसरों के साथ मिलकर प्लान तैयार किया.
1 करोड़ 22 लाख की नशीली कफ सिरप बरामद
IG ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और सागर जिले में स्थित नशीली कफ सिरप के तस्करों तक पहुंचने के लिए टीम को रवाना किया. टीम सागर पहुंची और मेडिकल एजेन्सी पर छापा मार दिया. पुलिस ने दोनों पिता पुत्र तस्करों को हिरासत में लेकर पुछताछ करते हुऐ खुफिया गोदाम की तलाशी ली तो सब कुछ साफ हो गया. पुलिस ने गोदाम से 600 पेटी में भरी 72 हजार नशीली कफ सिरप की शीशियां बरामद कर लीं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 22 लाख 40 हजार है.