Rewa

Rewa news निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालय भवनों का कार्य तत्परता से पूर्ण करायें – कलेक्टर

Rewa news कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालय भवनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि तत्परता पूर्वक कार्य को गति देते हुए समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित एसडीएम समन्वय बनाकर आने वाली भूमि संबंधी रूकावटों को दूर करायें।

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मनगवां में निर्माणाधीन सीएम राईज भवन की अद्यत स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि जून 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। त्योंथर में भवन कार्य फिनिशिंग स्तर पर है। कलेक्टर ने रघुराजगढ़ के भवन के पूर्व के डिमार्केशन को यथावत रखने तथा आसपास के अतिक्रमण को हटाकर अवरोध दूर करायें। उन्होंने रायपुर कर्चुलियान भवन के प्रवेश मार्ग के अवरोध को निराकृत कराकर सेमरिया व सिरमौर में विद्यालय भवन कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सीएम राइज विद्यालय के निर्माण हेतु परिसर में पूर्व के भवनों को परीक्षा उपरांत रिक्त करावायें ताकि वहां नवनिर्मित भवन व अन्य आवश्यक कार्य करायें जा सकें। बैठक में एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, एसडीएम सेमरिया राजेश सिन्हा, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीआईयू के.के. तिवारी, सहायक यंत्री संजीव कालरा सहित विभागीय अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रही।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp