लोकसभा निर्वाचन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात: 11 बजे मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई। कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता के नोडल अधिकारी आशीष द्विवेदी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। अनुविभागीय कार्यालय में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उप संचालक कृषि कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, आदिमजाति कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, निर्वाचन कार्यालय, रेडक्रास सोसायटी, एसडीएम त्योंथर, एसडीएम मनगवां, एसडीएम सिरमौर कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय, परिवहन कार्यालय, डीएफओ कार्यालय, तहसील गुढ़ कार्यालय, मॉडल साइंस कालेज, गोविंदगढ़ महाविद्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई। अधिकारियों-कर्मचारियों ने देश के लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपना मताधिकर करने की शपथ ली।