स्कूल बसों की जांच के दौरान परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा गोविंदगढ़ में जाकर स्कूल बसों की जांच की गई । जांच में लॉर्ड कृष्णा स्कूल की एक बस एवं सरस्वती शिशु मंदिर में मौजूद एक मैजिक की जांच की गई दोनो ही स्कूल बसों के वैध दस्तावेज प्रबंधन द्वारा नही प्रस्तुतियां गए,जिस कारण दोनो ही बसों को जप्त कर स्कूल प्रबंधन की सुपुर्दगी में दिया गया और उन्हें वाहन में बच्चो को लाने ले जाने से मना किया गया।स्कूल प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गई की आप इस बस में बच्चो का परिवहन तब तक नहीं करेंगे
जब तक आप की बस का दस्तावेज सही नही हो जाता।इसके बाद भी अगर आप के द्वारा बस मार्ग पर परिवहन करती है तो उसकी सारी जवाबदारी स्कूल प्रबंधन की होगी, साथ ही कानूनन आप पर प्रकरण भी दर्ज हो सकता है। परिवहन सुरक्षा एस्कॉर्ट की यह कार्यवाही रीवा आरटीओ के निर्देशन में की गई जांच के दौरान हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगे वाहनों की भी जांच की गई जिसमें सातवाहन बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के पाएंगे जिन पर मोटरयान अधिनियम के अनुरूप चालानी कार्रवाई कर उनको जाने दिया गया जांच के दौरान ही दो ऑटो बिना दस्तावेज के पाए गए उन्हें भी जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया।