Rewa news जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में किया गया वृक्षारोपण
Rewa news एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिले के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में एक लाख एक पौधरोपण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ ही कुपोषित बच्चों के घर के परिसर में फलदार वृक्ष आम, आंवला, नीबू, अमरूद तथा मुनगा के पौधे लगाकर इन्हें संरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने खौर ग्राम के आंगनवाड़ी केन्द्र में पौधरोपण किया तथा एक सितम्बर से माह भर चलने वाले पोषण माह का शुभारंभ करते हुए गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुर्इं। उन्होंने भोजन में पोषक तत्वों एवं मोटे अनाज को शामिल किए जाने व उससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र रायपुर क्रमांक एक में जिला पंचायत सदस्य बृजेन्द्र कोरी ने अपनी माताजी के नाम पर मुनगा का पेड़, जनपद सदस्य रजिया सुल्तान ने मीठी नीम व शुभकरण दाहिया ने अमरूद का पौधा लगाया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आमजनों से पर्यावरण संरक्षण के लिए धरती माता को हरा-भरा रखने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर उनकी परवरिश भी करें। स्वच्छ पर्यावरण से व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा, सरपंच अजय दाहिया सहित अंजना सिंह, चिंता सिंह, राजकुमारी मिश्रा, श्रीमती सपनाराम तिवारी, हमीदा बानो, सुषमा शर्मा, प्रीती शर्मा, कुसुमलता द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।