Rewa news इंसान नहीं जानवर हैं ये! पुलिसकर्मियों ने डायल-100 से कुत्ते को कुचला, फिर हो गए नौ दो ग्यारह, अब SP ने कही ये बात

इंसान नहीं जानवर हैं ये! पुलिसकर्मियों ने डायल-100 से कुत्ते को कुचला, फिर हो गए नौ दो ग्यारह, अब SP ने कही ये बात
Rewa news. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में खाकी का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. जहां सड़क पर बैठे एक कुत्ते पुलिसकर्मियों ने डायल- 100 से कुचल दिया. पुलिसकर्मियों की यह करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में एसपी ने कार्रवाई की बात ही है.
दरअसल, यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दूध मंडी के पास की बताई जा रही है. जहां बीती रात सड़क पर बैठे एक कुत्ते को डायल- 100 ने कुचल दिया. कुत्ता दर्द से कराहता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी वाहन चढ़ाने के बाद नीचे उतरकर उसे देखने करीब तक नहीं गए. बल्कि उसे रौंदते हुए आगे निकल गए.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एनिमल और डॉग लवर में आक्रोश है. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले में एसपी विवेक सिंह का कहना है कि घटना जानबूझकर की गई या फिर अनजाने में हुई, इसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी.