Rewa news राज्यपाल ने रेडक्रॉस सोसायटी रीवा को “राज्य स्तरीय “प्रथम अतिउत्तम पुरस्कार प्रदान किया

Rewa news राजभवन भोपाल में आयोजित रेडक्रॉस की राज्य स्तरीय बैठक में राज्यपाल एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसाइटी मध्यप्रदेश श्री मंगूभाई पटेल द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रीवा को समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य हेतु “”स्पेशल अवॉर्ड फॉर ओवरऑल परफॉर्मेंस प्रदान किया गया। रेडक्रॉस रीवा के चेयरमैन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, सचिव डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव,डॉ श्रीराम चतुर्वेदी द्वारा यह पुरस्कार ट्रॉफी राज्यपाल महोदय के करकमल से प्राप्त की गई।
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने रीवा शाखा को उनके द्वारा संचालित समस्त प्रकल्पों के सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रीवा जिले नें गरीब एवं कमजोर जनों को अपना मानकर सेवा कार्य किया है इसी प्रकार अन्य जिलों को भी प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में रीवा रेडक्रॉस की तरह सेवा कार्य संपादित किये जाने चाहिए।

रीवा रेडक्रास इकाई को प्राप्त इस सम्मान एवं पुरस्कार पर माननीय उप मुख्य मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इसके साथ ही रीवा जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीम रेडक्रास रीवा एवं मैनेजिंग कमेटी के कार्यों की सराहना की। मध्यप्रदेश राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ गगन कोल्हे, महासचिव श्री रामेंद्र सिंह,वाइस चेयरमैन भारत झवर, कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने भी मध्य प्रदेश रेडक्रॉस की ओर से रीवा रेडक्रास को बधाई दी गई।