Rewa

Rewa news नगर परिषद में लगे अवैध टोल नाका को हटाने सेमरिया की आम जनता उतरी सड़कों पर।

नगर परिषद में लगे अवैध टोल नाका को हटाने सेमरिया की आम जनता उतरी सड़कों पर

वर्तमान विधायक के कंपनी द्वारा संचालित है टोल नाका

 सेमरिया, नगर परिषद सेमरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा जी एवं क्षेत्रीय लोगों और समाज सेवियों ने हजारों की संख्या में तहसील पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और वर्तमान विधायक द्वारा नगर परिषद सेमरिया अंतर्गत वार्ड 1 में अवैध टोल लगाकर सेमरिया की जनता से निरंतर कई वर्षों से की जा रही लूट के विरोध में क्रमिक अनशन शुरू किया समाजसेवियों ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया की अभय मिश्रा द्वारा गलत जगह में टोल लगाकर अवैध वसूली की जा रही है टोल रीवा मानिकपुर रोड में लगना चाहिए था लेकिन कांग्रेस विधायक द्वारा अपने राजनैतिक रसूख का फायदा उठाकर व्यक्तिगत लाभ के लिए बिसिंहपुर रोड में टोल प्लाजा कई वर्षो से संचालित किया जा रहा है जिससे गैवीनाथ धाम बिरसिंहपुर, भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं से निरंतर कई वर्षों से अवैध वसूली की जा रही है।

शासन की गाइडलाइन के अनुसार टोल प्लाजा के 500 से 1000 मीटर पूर्व बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर जानकारी देनी होती है कि किन व्यक्तियों को छूट प्राप्त है,वाहनों से लिया जाने वाला शुल्क, स्थानीय लोगों को दी जाने वाली छूट,एंबुलेंस,बाथरूम,हवा आदि की सुविधा होती है किंतु सेमरिया में स्थित टोल प्लाजा में राजनीतिक पहुंच के चलते यह कुछ भी उपलब्ध नहीं है।

पूरे भारत में स्थित टोल प्लाजा में शुल्क वसूली फास्टट्रैक के माध्यम से की जाती है किंतु सेमरिया में स्थित टोल प्लाजा में भारत सरकार का नियम लागू नहीं हो रहा फास्टटैग न होने की वजह से कर्मचारियों द्वारा मनमानी वसूली की जाती है अगर कोई व्यक्ति विरोध करता हो तो उसके साथ अभद्रता एवं मारपीट की जाती है। भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट के लिए रीवा, सीधी,सिंगरौली,बनारस आदि के श्रद्धालुओं के लिए मुख्य मार्ग होने की वजह से बाहरी वाहनों से अवैध वसूली की जाती है जिससे क्षेत्र में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी जी के द्वारा लोकसभा में बोला गया था कि जहां पर टोल प्लाजा स्थित है उसके भी 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर शुल्क में छूट प्राप्त कर सकते हैं किंतु सेमरिया में दबंगई के दम पर सारे नियम कानून शिथिल पड़ जाते हैं किसान मजदूर स्कूल बसों ट्रैक्टर से और क्षेत्रीय लोगों से जबरन वसूली की जाती है जो गलत है। टोल प्लाजा में हो रही है अवैध वसूली को बंद करने,टोल प्लाजा को मूल स्थान में लगवाने,टोल प्लाजा में मिलने वाली सुविधाओं को लागू करने,

भारत सरकार के नियमों को लागू करने हेतु सेमरिया क्षेत्र के आमजनमानस,प्रबुद्ध जनों द्वारा आज दिनांक 1.10.2024 को दोपहर 1:00 बजे टोल प्लाजा पास क्रमिक अनशन सुरू किया गया अनशन का उद्देश्य था की समस्या का समाधान होने तक यह अनशन चलेगा किंतु तहसीलदार के आश्वासन के बाद जिसमें उन्होंने कहा कि 6 दिन के अंदर टोल प्लाजा की पूरी जांच कर संबंधित विभाग से पूरी जानकारी ली जाएगी और इसके बाद सही तरीके से चलाया जाएगा, अनशन कारियों ने कहा है

की अगर यह सारे नियम लागू नहीं होते तो समाजसेवियों ने कहा है की। समाधान पाने के लिए पुनः अनशन करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा , उपाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा , वरिष्ट समाजसेवी कथा वाचक अमित अभयरामदास मानस पल्लव ,जवाहर कुशवाहा ,प्रमोद महाकाल शुक्ला ,कल्लू शुक्ला , ज्ञानेंद्र सिंह चंदे  ,निलेश त्रिपाठी ,गुड्डू सिंह ,कल्लू शुक्ला ,अशोक तिवारी सहित हजारों की संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp