Rewa news मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली बैठक के एजेंडा बिन्दुओं की कलेक्टर ने की समीक्षा
Rewa news मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 नवम्बर को प्रदेश के सभी संभागीय कमिश्नर एवं कलेक्टर से विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करेंगे। एजेंडा बिन्दुओं की कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभागीय अधिकारियों से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने खरीदी केन्द्रों में सीसीटीव्ही लगाने तथा सीमा पर चेक पोस्ट बैरियर स्थापित करने के संबंध में पूछतांछ की। कलेक्टर ने शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार खरीदी केन्द्रों में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खाद वितरण की व्यवस्था सुगम हो इसके लिए संबंधित नायब तहसीलदार स्वयं वितरण केन्द्रों का भ्रमण करें और इसकी मानीटरिंग करें। उन्होंने गीता जयंती के आयोजन तथा स्वनिधि भी अभियान भी पखवाड़ा के तहत होने वाले आयोजनों के विषय में दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को पराली न जलाने की समझाइश दी जाय तथा सेटेलाइट चिन्हित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें।
उन्होंने चयनित 163 प्रकरणों में आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही करने तथा गंभीर प्रकरणों में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने एजेंडा बिन्दु धरती आबा गौरव दिवस अभियान के तहत किये गये कार्यों तथा हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित हुये व्यक्तियों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।