Rewa news थाना लौर जिला मऊगंज पुलिस द्वारा पिट्ठू बैग से गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया
Mauganj News पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्रीमती श्री रसना ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पु.अधी. मऊगंज श्री अनुराग पाण्डेय तथा एसडीओपी मऊगंज श्रीमती अँकिता शुल्या के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लौर जगदीश ठाकुर एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनाँक 02.11.24 को हमराही स्टाफ के साथ देहात भ्रमण दौरान उनके विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक भूरे लाल रंग के पिट्ठू बैग के अन्दर मादक पदार्थ गाँजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राम शिवपुरा नेबुहा के पास खड़ा है ,
प्राप्त मुखबिर सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबँदी की जाकर यात्री प्रतीक्षालय मे पिट्ठी बैग लेकर बैठे संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उससे नाम पता पूँछने पर अपना नाम ऋषि पटेल पिता भैयालाल पटेल उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम गुढ़ थाना गुढ़ जिला रीवा का होना बताया, संदेही युवक के कब्जे से उसके भूरे लाल रंग के पिट्ठू बैग मे मौजूद 04 पैकेट कुल 07 किग्रा मादक पदार्थ गाँजा कीमती 1,00,000/- रुपए का बरामद किया गया,
जिसके संबंध मे आरोपी युवक का कृत्य धारा 8/20(b) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाए जाने से बरामद मादक पदार्थ गाँजा व उसके द्वारा उपयोग किया जा रहा मोबाइल फोन जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपराध पँजीबद्ध कर आरोपी युवक के सहयोगी मादक पदार्थ गांजा के नशे के कारोबारियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- ऋषि पटेल पिता भैयालाल पटेल उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम गुढ़ थाना गुढ़ जिला रीवा (म.प्र.)।
**बरामद मशरूका – 07 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा कुल कीमती लगभग 1,00,000/- एवं 01 नग मोबाइल फोन कीमती 7,000/-
विशेष योगदान उप निरी. जगदीश ठाकुर थाना प्रभारी लौर, उनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. सुनील मिश्रा, आर. अखिल सिंह, अजय मौर्य, सूरज तिवारी, रविशंकर रावत।