Rewa news सोमवारी बाजार मे लोगों को चाकू दिखाकर डराने वाला आरोपी चाकू सहित हुया गिरफ्तार

Rewa news *थाना अमहिया पुलिस ने की कार्यवाही* सोमवारी बाजार मे लोगों को चाकू दिखाकर डराने वाला आरोपी चाकू सहित हुया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक- 1 रीवा डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल को जरिये मुखबिर से सूचना मिली की सोमवारी बाजार में एक व्यक्ति हाथ मे चाकू लिये है
जो चाकू दिखाकर आने जाने वालो को डरा रहा है सूचना पर प्रधान आरक्षक 873 मकरध्वज तिवारी एवं आरक्षक धर्मेंद्र पटेल को तलब कर हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर के बताये स्थान सोमवारी बाजार पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर लहरा रहा था तथा आने जाने वालो को चाकू दिखाकर डरा रहा था
जिस पर उक्त व्यक्ति को हमराही स्टाफ एवं गवाहानो की मदद से घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम मोहम्मद शहजाद मंसूरी पिता रज्जाक मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह के पीछे थाना अमहिया रीवा का होना बताया। उक्त कृत्य पृथम द्रृष्टया अपराध धारा 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से उपरोक्त आऱोपी को गिफ्तार किया आरोपी के विरूद्ध थाना अमहिया पर अपराध क्र0 80/25 धारा 25(बी)आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवम आरोपी को पेश न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी:-*
मोहम्मद शहजाद मंसूरी पिता रज्जाक मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह के पीछे थाना अमहिया रीवा।
*मुख्य भमिकाः-*
थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, आर. 515 श्यामलाल पाठक, प्र. आर. 873 मकरध्वज तिवारी आर. 577 पीयूष मिश्रा, आर. विकास तिवारी,आर. विवेक सिंह आर. 520 विक्रम वर्मा,आर. धर्मेंद्र पटेल की मुख्य भूमिका रही।
