Rewa
Rewa news:एसपी विवेक सिंह का एसएसपी पद पर प्रमोशन, बोले-टीम भावना से हर काम आसान!

रीवा . पुलिस विभाग ने एसपी रीवा विवेक सिंह की पदोन्नति एसएसपी पद पर की है। वे वर्ष 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। अभी तक इंदौर, खंडवा, पन्ना सहित कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब उनका सीनियर एसपी पद पर प्रमोशन हुआ है। उनका प्रमोशन आदेश जारी होने के बाद बुधवार को डीआइजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने स्टार लगाकर सीनियर एसपी पद पर पदोन्नति दी।
इस दौरान उनको विभाग के सभी अधिकारियों ने बधाई दी। उन्होंने कहा. अभी तक कई जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। हर जगह चुनौतियां लगभग एक जैसी होती हैं, लेकिन एक टीम भावना बड़े-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं।
