Rewa news साहब! मुझे मेरी बीवी से बचा लो’ SP दफ्तर पहुंचा पति; मुस्कान-साहिल जैसे खौफनाक कांड से लग रहा डर

Rewa news रीवा : जब से मेरठ में सौरभ राजपूत कांड हुआ है, तब से पति-पत्नी के बीच अजीब सा खौफ छाया हुआ है. रीवा जिले के अतरैला थाना अंतर्गत कलवार पुर्वा के रहने वाले सुखनंदन केवट ने एसपी आफिस में पहुंचे और अपनी जान को पत्नी से ही खतरा बताया है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी सोमवती केवट उसके साथ मारपीट करतीं हैं और जान से मारने की धमकी देती है.सांस और साले पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया हैं। वहीं पुलिस पर शिकायत करने पर पुलिस वाले मेंरा मजाक बनाते हैं.
महीने पहले पत्नी पूजा जोशी अपनी दोनों मासूम बेटियों को छोड़कर मायके चली गई है. साथ ही घर से सोने-चांदी के जेवर और दो लाख रुपये भी लेकर गई है यह मामला अतरैला थाना अंतर्गत कलवार पुर्वा गांव का है। सुखनंदन केवट नामक व्यक्ति ने एसपी कार्यालय में बताया कि उसकी पत्नी, सोमवती केवट, उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार करती है। इसके अलावा, उसकी सास और साले भी मारपीट में शामिल होते हैं.सुखनंदन का कहना है कि जब उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, तो पुलिस ने इसे गंभीरता से लेने के बजाय उसका मजाक बनाया.

मुस्कान-साहिल कांड से डर का साया
सुखनंदन ने मेरठ में हुए सौरभ राजपूत कांड का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे घटनाओं के कारण उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा महसूस हो रहा है.मुस्कान-साहिल जैसे मामलों ने पति-पत्नी के रिश्तों में खौफ पैदा कर दिया है.
पत्नी ने छोड़ा घर और साथ ले गई गहने
सुखनंदन ने आगे बताया कि उनकी पत्नी पूजा जोशी, जो कुछ समय पहले घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी, अपने साथ सोने-चांदी के गहने और करीब दो लाख रुपये नकद लेकर चली गई। इसके अलावा, उसने अपनी दोनों मासूम बेटियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
इस मामले ने पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े किए हैं। सुखनंदन का कहना है कि जब भी वह पुलिस से मदद मांगता है, तो वे उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लेते और उसे ताने मारते हैं.
सुखनंदन ने एसपी से अपील की है कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उन्हें उनकी पत्नी और उसके परिवार वालों से सुरक्षा प्रदान की जाए.