Rewa news सेक्टर आफीसर पूरी गंभीरता एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराएं निर्वाचन कार्य – जिला निर्वाचन अधिकारी
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को होगा। जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन के उद्देश्य से सेक्टर आफीसरों की नियुक्ति की गयी है। कलेक्ट्रेट के मोहनसभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सेक्टर आफीसर पूरी गंभीरता एवं निष्पक्षता से निर्वाचन कार्य संपन्न करायें।
सेक्टर आफीसर निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। अपने सेक्टर में उसे पूरे वैधानिक अधिकार प्रदान किए गये हैं। सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों में सुचारू मतदान की व्यवस्था में समन्वय की पूरी जिम्मेदारी सेक्टर आफीसर की होगी। सभी सेक्टर आफीसर पूरी निष्पक्षता से निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराएं।
सेक्टर आफीसर मतदान को सुचारू सम्पन्न कराने के साथ मतदान केन्द्र की व्यवस्था के लिए भी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। मतदाता की पहचान सुनिश्चित होने पर ही उसे मत देने का अधिकार मिलेगा। निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र सहित निर्धारित 12 में से कोई एक अभिलेख होने पर ही मतदान का अवसर मिलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर आफीसर सभी मतदान केन्द्र में किसी कारणवश ईव्हीएम में हुए माकपोल का सीआरसीटी अनिवार्यत: करवायें तथा यदि किसी मतदान केन्द्र में ईव्हीएम को बदला जाय तो उसकी जानकारी संबंधित एआरओ को दें।
उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के उपरांत सेक्टर आफीसर के पास जो ईव्हीएम हो उसे वह सीधे ईव्हीएम वेयरहाउस में जाकर जमा करायें। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफीसर अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों का आगामी दो दिनों में भ्रमण कर वहां की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त करायें। मतदान केन्द्र एवं उसके परिसर में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए पानी, छाया सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें। उन्होंने अपेक्षा की कि पूरी लगन व निष्पक्षता से वाधा रहित निर्वाचन संपन्न होगा।