Rewa news सेक्टर आफीसर निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है – कलेक्टर
Rewa news सेक्टर आफीसर निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है - कलेक्टर
Tuesday, April 2, 2024 6:48 PM
Rewa news माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सभागार में सेक्टर आफीसरों का चुनाव प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सेक्टर आफीसर निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।
मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं से लेकर मतदान संपन्न कराने में आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। मतदान दल को किसी भी तरह की कठिनाई आने पर सेक्टर आफीसर को ही उसका निराकरण करना है। रिजर्व में दी गई ईव्हीएम मशीनों की भी जिम्मेदारी सेक्टर आफीसर पर ही होती है। इसलिए सभी सेक्टर आफीसर प्रशिक्षण की हर जानकारी को आत्मसात कर लें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें।
अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी से करें। कानून और व्यवस्था में किसी भी तरह की स्थिति आने पर अपने क्षेत्र के एआरओ से तत्काल संपर्क कर समस्या का समाधान करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर आफीसर रिजर्व ईव्हीएम को सबसे पहले ईव्हीएम वेयरहाउस में जमा कराएंगे। इसके बाद इंजीनियरिंग कालेज में पहुंचकर अपने सेक्टर के मतदान दलों से ईव्हीएम तथा मतदान सामग्री जमा कराएंगे।
मतदान दल के सदस्यों को सेक्टर आफीसर ही कार्यमुक्त करेंगे। यदि कोई सेक्टर आफीसर एआरओ को रिपोर्ट दिए बिना स्थल से जाएगा अथवा कोई मतदान कर्मी बिना रिलीव हुए स्थल छोड़ेगा तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी सेक्टर आफीसर अपने सेक्टर का कम से कम तीन बार भ्रमण अवश्य कर लें।