Rewa

Rewa news, सरपंच रमाकांत साकेत ने ब्राह्मणों और क्षत्रिय समाज को दी गाली, वीडियो वायरल के बाद पुलिस में हुई शिकायत।

Rewa news जिले के त्यौंथर तहसील क्षेत्र के बुदामा ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच रमाकांत साकेत का एक वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर के वायरल हो रहा जिसमे दिखाई दे रहा है कि एक महिला द्वारा जब सरपंच से पूछा जाता है की आपने पूरे ब्राह्मणों और ठाकुरों को गाली दी है तो जवाब में सरपंच रमाकांत साकेत द्वारा खुल कर यह कहा जा रहा है की हां हमने गली दी है लेकिन किसी का नाम नहीं लिया है दूसरी बार भी जब महिला ने पूछा कि आपने गाली दिया है तब भी सरपंच ने स्वीकार किया कि हां मैंने गाली दी है हालांकि वीडियो गाली देने का सामने नहीं आया है लेकिन गाली देने की पुष्टि करते सरपंच का वीडियो सामने आया है जिसके बाद ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज ने आक्रोश देखा जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल चाकघाट के प्रखंड पदाधिकारियों ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए थाना सोहागी में जाकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप कर आरोपी सरपंच रमाकांत साकेत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है परिषद के सलाहकार समिति के डा कृपाशंकर शुक्ला एवं प्रखंड सयोजक ब्रह्मानंद त्रिपाठी सहसंयोजक चंदन मिश्रा ने कहा की हम हिंदू संगठन के लिए सामाजिक समरसता का निरंतर प्रयास कर रहे हैं और हमारे संगठन में जुड़ा व्यक्ति सिर्फ हिंदू होता है।

विहिप और बजरंग दल के लोगों ने कहा कि जब कभी ऐसे लोगों द्वारा सामाजिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश की जाती है तो मन बहुत आहत होता है समाज में ऐसी घटनाएं बहुत चिंतनीय और निंदनीय है जिसका विरोध आवश्यक है इसलिए हम प्रशासन से निवेदन करते है की ऐसे व्यक्ति पर कार्यवाही हो ताकि ऐसी मानसिकता को बढ़ावा ना मिले और जाति के नाम पर नफरत पालने वाले लोगों के मंसूबों को रोका जा सके जिससे कि समाज में वर्ग संघर्ष की स्थिति निर्मित ना हो।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp