Rewa news संजय गांधी अस्पताल की कारस्तानी आई सामने जिंदा बच्चे को मृत बता कर दिया ऑपरेशन

Rewa news संजय गांधी अस्पताल जो कभी अच्छे ईलाज के लिए मशहूर था, जिस अस्पताल में ईलाज के लिए लोग दूर दूर से आते थे आज वही जीवनरक्षक अस्पताल मौत के अड्डे में तब्दील होता चला जा रहा है. ऐसा इसलिए कहा रहा है क्योंकि यहां पदस्थ डॉक्टर्स को जांच बाद यह पता नही होता की मां के गर्भ में पल रहा शिशु जिंदा है या मृत है.
जी हां कुछ इसी प्रकार का हैरतअंगेज मामला रीवा के जानें माने सरकारी अस्पताल संजय गांधी से सामने आया है. गर्भवती महिला का ईलाज कर रहें डॉक्टरों ने गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत बताया और और ऑप्रेशन की बात कही गई लेकिन जब डिलेवरी कराई गई तो बच्चा जिंदा निकला, और मां की हालत गंभीर हो गई.
आपको बता दे यह पूरा मामला रीवा लौर थाना क्षेत्र खैरा गांव का है
जहां सविता गुप्ता नाम की महिला को अचानक सीने में दर्द शुरु हो गया आनन फानन में परिजन 9 माह की गर्भवती महिला को लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचें जहां डॉक्टरों द्वारा महिला की जांच करने के बाद यह कहा गया की गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो चुकी है, और ऑपरेशन के द्वारा बच्चे को निकाला जाएगा, ऐसी बात सुनते ही परिजन भी ऑपरेशन के लिए राजी हो गए. ऑपरेशन के बाद पता चला की बच्चा जिंदा है. कुछ समय बाद अचानक मां की तबियत बिगड़ी और डॉक्टर्स सहित परिजन उसे लेकर एक और एक और सरकारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचें, डॉक्टर्स द्वारा यह कहा गया की इनकी डयालसिस करना पड़ेगा,
लेकिन रात 2 बजे महिला की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में खूब हंगामा किया और अस्पताल प्रबन्धन पर गंभीर आरोप लगाए. हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस बल अस्पताल में मौजूद रहा जबकि डॉक्टर्स द्वारा यह कहा गया की परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है ओर परिजनो में अपने मर्जी से मरीज की छुट्टी करवाई थी.
