Rewa

Rewa news अपहरण कांड से दहला रीवा, पुलिस ने 4 संदिग्धों को धर दबोचा

Rewa news रीवा जिले के सिमरिया कस्बे में रविवार को एक साथ चार बच्चों के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के भीतर सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.साथ ही इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि रविवार को सिमरिया कस्बे से चार बच्चों के अपहरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस की अलग-अलग टीमें एक्टिव की गईं.टेक्निकल टीम की मदद से इलाके की घेराबंदी की गई। कुछ घंटों की सघन तलाश के बाद पुलिस ने अपहृत बच्चों को सिमरिया से सटे जंगल से बरामद कर लिया.

चार संदिग्ध गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो पड़ोसी जिला सतना के अलावा उत्तर प्रदेश और लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है.

अपहरण का मकसद अब तक साफ नहीं

एडिशनल एसपी ने बताया कि अभी तक अपहरण की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.बच्चों से विश्वास में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, पकड़े गए संदिग्धों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.

तीन घंटे में सुलझा मामला

पुलिस की तत्परता और टेक्निकल टीम की मदद से महज तीन घंटे के भीतर बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही इस वारदात के पीछे की सच्चाई का खुलासा हो सकता है.

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp