Rewa news रीवा पुलिस ने लाखो कि कोरेक्स के साथ दो तस्कर को धर दबोचा 1166 शीशी नशीलीकफ सिरप के साथ पुलिस ने दो तस्कर को धर दबोचा
रीवा जिले से है जहां पुलिस 1166 शीशी नशीलीकफ सिरप के साथ दो कोरेक्स तस्कर को धर दबोचा जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि रीवा कि लेडी सिंघम कही जाने वाली DSP यातायात प्रभारी व शहर sp डॉक्टर रितु उपाध्याय ने नशीली कफ सिरप के व्यापार में संलिप्त तस्करों की कमर तोड़नी शुरू कर दी जिससे एक के बाद एक बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आते जा रहे हैं और वही रीवा शहर में फूटकर में कोरेक्स बेचने वाले को पुलिस आसानी से धर दबोच रही है ।
बताते चले कि रीवा शहर के कबाड़ी मोहल्ले में लेडी सिंघम रितु उपाध्याय csp के द्वारा एक के बाद एक लगातार कार्रवाई के बाद फुटकर में नशा का सामान बेचने वाली कई महिलाओं को सलाखों के पीछे भेज कर नशा कारोबारी की कमर सी तोड़ दी है।
यह वही कबाड़ी मोहल्ला है जहां पर नशा का व्यापार करने वाली महिलाएं धडल्ले से नशे का कारोबार करती थी लेकिन अब आलम यह है कि लेडी सिंघम डॉक्टर रितु उपाध्याय के कार्यवाही से नशा कारोबारी में हड़कंप सा मचा हुआ है बताते चलें कि बीती रात को लेडी सिंघम CSP रितु उपाध्याय के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक क्रेटा गाड़ी से 1166 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सिरप कीमत 209880 रूपये सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया है ।