Rewa

Rewa news रीवाः बिछिया में नवविवाहिता की हत्या, पति फरार बदबू से खुला राज, जांच में जुटी पुलिस

रीवाः बिछिया में नवविवाहिता की हत्या, पति फरार बदबू से खुला राज, जांच में जुटी पुलिस

Rewa news रीवा में पति पर हत्या का आरोप नवविवाहिता की मौत ने रीवा शहर को हिलाकर रख दिया है। परिजन और स्थानीय लोग अब इस मामले में निष्पक्ष जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता का शव उसके किराए के कमरे से बरामद हुआ है.

शनिवार की दोपहर जब आसपास के लोगों को कमरे से तेज बदबू आने लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर महिला का शव मिला। प्रेम विवाह से शुरू हुई थी कहानी जानकारी के मुताबिक मृतका उल्फत जहां ने सैफ खान उर्फ बुग्गा से प्रेम विवाह किया था.

सैफ ने बेहतर भविष्य के सपने दिखाकर परिवार की सहमति से उल्फत से विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके रिश्ते में दरार आने लगी, बताया जाता है कि,आर्थिक तंगी और घरेलू कलह उनके रिश्ते में तनाव की वजह बनी. यह विवाद कई बार थाने तक भी पहुंचा था। पिछले दो दिनों से कोई बातचीत नहीं हुई थी। मृतका की मां शाहबानो का कहना है कि दो दिन पहले ही उनकी बेटी से आखिरी बार बात हुई थी.

इसके बाद उन्होंने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने रिश्तेदारों को मौके पर भेजा. जब दुर्गंध फैली तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पति पर हत्या का आरोप उल्फत की मां ने अपनी बेटी के पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि, सैफ खान अक्सर उल्फत के साथ मारपीट करता था और कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई। उन्होंने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या है.

पुलिस जांच कर रही है, हत्या की आशंका सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। शव 24 घंटे से ज्यादा पुराना लग रहा है और पुलिस ने मौके से कई अहम सबूत जुटाए हैं, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गई है.

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp