Breaking News

Rewa news विकास की उंची उड़ान भर रहा रीवा : राजेन्द्र शुक्ल

रीवा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के नव निर्माण में मोदी जी रात दिन काम कर रहे हैं। जिसकी बदौलत 10 वर्षो में विश्व के विकसित देश भी परेशान है कि भारत इतनी तेजी से आगे कैसे बढ़ रहा है।

2003 के पहले रीवा एक कस्बा था, जहां कॉलेज चौराहा और हॉस्पिटल चौराहे में गढ्ढे ही गढ्ढे होते थे। परन्तु आज रीवा विकास की रफ्तार पकड़कर हर क्षेत्र में कृषि से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर तक अपनी प्रयोजनमूलक सोच से पूरे प्रदेश को लुभा रहा है।

आज विंध्य में पानी, कोयला, सौर उर्जा और कचरे से बिजली बनाई जा रही है। रोजगार का नया गेटवे साबित हो रहा है। जिसकी वजह से होटल, गेस्ट हाउस, टूरिस्ट, रेस्टोरेंट, टैक्सी, आटो सभी की आमदनी बढ़ रही है। एयरपोर्ट के चालू होने के साथ ही हम औद्योगिक क्षेत्र में लम्बी छल्लांग लगाएंगे। आज पूरे देश के लिए रेल कनेक्टिविटी है तो आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी भी होगी और इंदौर के बाद रीवा सबसे ज्यादा व्यवस्ततम एयरपोर्ट साबित होने वाला है।

उप मुख्यमंत्री ने जहां युवाओं से संवाद के माध्यम से रीवा के विकास की चर्चा की तो वहीं कहा कि युवा देश को विकसित बनाने के लिए चुप न बैठे। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए। जिससे युवाओं के स्वप्न पूरे हो और देश विकसित और वैभवशाली सम्पन्न राष्ट्र बन सके। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र शुक्ला ने स्वागत भाषण किया। वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने मोदी के संकल्प को मजबूत करने का आश्वासन दिया। 

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp