Rewa

Rewa news रीवाः जंगल में बंधी मिली 9 माह की अप्रहृत बच्ची, 4 दिन पूर्व माता पिता के साथ सोते वक्त हुई थी गायब

Rewa news जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट में बीती 10 और 11 सितंबर की दरमियानी रात अपनी मां के साथ घर के अंदर सो रही 10 माह की बच्ची गुमशुदा हो गई थी इस गंभीर घटना को लेकर रीवा पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तादी के साथ गुमशुदा बच्ची की तलाश में जुटा था

लगातार एसडीओपी मनगवां और थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस की टीम गांव-गांव मुखबिर तंत्र लगाकर हर हाल में घटना का खुलासा करने के लिए जाल बिछा चुकी थी बरहट गांव से लगे जंगल में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी था बरहट गांव और आसपास के गांव में बच्ची की तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए मुखबिर तंत्र और पुलिस की सक्रियता से बच्ची को अपहरण करने वाला भयभीत हुआ और उसने आज बच्ची को जंगल में लावारिस हालत में छोड़ दिया।

आज सुबह लगभग 11 बजे चरवाहों ने जब बच्ची को जंगल के चिकनिया पहाड़ की एक चट्टान में लेटी हुई देखा तो तत्काल बरहट गांव के सरपंच गगनेंद्र गौतम को सूचना दी गई जहां सरपंच ने थाना प्रभारी गढ़ कपीश विकास को फोन के माध्यम से बच्ची के जंगल में मिलने की जानकारी दी तत्काल थाना प्रभारी द्वारा एसडीओपी मनगवां डॉ कृपा शंकर द्विवेदी सहित जिले की वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उप निरीक्षक के एल बागरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी ने आरक्षक अभिषेक पांडेय और आशुतोष मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर जंगल की ओर रवाना किया गया था।

जंगल के चिकनियां पहाड़ से पुलिस ने बच्ची को जीवित हालत में बरामद किया है और उसके उपचार के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए बच्ची को रेफर किया गया है बच्ची की मां और पूरे परिजन रिश्तेदार सभी ने अपनी बच्ची को जीवित देख काफी खुश नजर आए।

चार दिन बाद मिली गुमशुदा बच्ची।

भले ही इस घटना को लेकर तरह-तरह की शंकाओं का बाजार गर्म है कि अपहरण हुआ या फिर जंगली जानवर उठा कर ले गए लेकिन सच यही है कि चार दिनों बाद दूधमुही बच्ची अगर जंगल में जिंदा पाई गई है तो इसके पीछे अपहरण करने की ही घटना हो सकती है हालांकि इस घटना में अभी पुलिस ने अधिक कुछ नहीं बताया है अब यह तो आने वाला समय ही बताया कि पुलिस की जांच विवेचना में क्या तथ्य सामने आते हैं बाहरहाल गुमशुदा बच्ची जीवित हालत में मिल गई यह बहुत ही खुशी की बात है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp