Rewa news हैण्डपंप सुधार से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के सभी प्रकरण निराकृत करें – कलेक्टर

Rewa news कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पीएचई विभाग में सीएम हेल्पलाइन के मुख्य रूप से हैण्डपंप सुधार से जुड़ी शिकायतें बड़ी संख्या में दर्ज हो रही हैं। कार्यपालन यंत्री पीएचई बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाएं। प्रत्येक विकासखण्ड में हैण्डपंपों के सुधार के लिए आवश्यक उपकरणों सहित टीम तैनात रखें।
हैण्डपंप सुधार से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के सभी प्रकरण तीन दिवस में निराकृत करें तथा ऑनलाइन प्रतिवेदन दर्ज कराएं। सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में हैण्डपंप सुधार के लिए पर्याप्त मात्रा में राइजर पाइप भण्डारित करें। पेयजल व्यवस्था के लिए सभी विकासखण्डों तथा जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम शुरू कर दें। पेयजल से जुड़ी शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई तथा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम सार्वजनिक हैण्डपंप में अवैध कब्जे की शिकायतों को अभियान चलाकर दूर करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित सभी राशन कार्डधारियों के ई केवाईसी अपडेशन और सत्यापन का कार्य 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। खाद्यान्न का समय पर उठाव और वितरण कराएं। जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम धान उपार्जन में शेष बचे किसानों का तीन दिवस में अनिवार्य रूप से भुगतान कराएं। अधीक्षण यंत्री ऊर्जा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें।
पुलिस परेड मैदान में स्वीकृत विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के शेष बचे सभी हितग्राहियों का एक सप्ताह में सत्यापन कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, नगरीय निकाय, ट्राईबल विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग में भी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित हैं। संबंधित अधिकारी इनका तत्परता से निराकरण करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि संभागीय मुख्यालय के कार्यालयों में नगर निगम के सर्विस टैक्स की बड़ी राशि बकाया है। सभी अधिकारी एक सप्ताह में नगर निगम को सर्विस टैक्स का अनिवार्य रूप से भुगतान कराएं। समय सीमा में टैक्स जमा न करने वालों के विरूद्ध आयुक्त नगर निगम नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर ने गेंहू उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों के द्वारा दर्ज रकबे के सत्यापन तथा खरीदी केन्द्रों में समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।