Rewa news रीवा में धड़ाधड़ एक्शन! एक बार फिर 4 सचिव निलंबित, 72 रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस

Rewa news। लपरवाहों पर जिला पंचायत सीईओ का शुक्रवार को भी चाबुक चला है। जिला सीईओ ने रायपुर जनपद के चार पंचायत सचिवों निलंबित कर दिया है। इसके आलावा 7 रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति का नोटिस थमाया गया है। इसके साथ ही करीब 72 पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायकों को नोटिस थमाया गया है। उन्होंने कम प्रगति वाली 72 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस जारी करने तथा बगैर अनुमति अनुपस्थित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
जनपद कार्यालय में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों में 14 मई तक सीसी जारी करने तथा आवास के लक्ष्य को पूर्ण करने के साथ साथ सभी ग्राम पंचायतों में समग्र में के लक्ष्य को 30 मई के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये। बैठक में कार्यपालन यंत्री टीपी गुर्दमान, परियोजना अधिकारी मनरेगा शिव सोनी, लेखा अधिकारी योगेंद्र पांडेय,

इन्हें किया गया निलंबित समीक्षा बैठक की सूचना उपरांत अनुपस्थित सचिव युवराजसिंह ग्राम पंचायत झांझर, अशोक सिंह सचिव ग्राम पंचायत देवरा फरेदा, कृपानिधान दुबे सचिव ग्राम पंचायत भौवार, नर्वदा प्रसाद साकेत सचिव, ग्राम पंचायत उल्हीखुर्द को निलंबित किया गया एवं ग्राम रोजगार सहायक जावेदखान ग्राम पंचायत मेथौरी, वरुण मिश्रा ग्राम पंचायत बरा, सविता पाण्डेय ग्राम पंचायत जरहा, राहुल तिवारी ग्राम पंचायत सुरसाखुर्द, राजेश चतुर्वेदी ग्राम पंचायत भौवार, शालू शुक्ला ग्राम पंचायत मनिकवार, श्रद्धा पाण्डेय ग्राम पंचायत उमरिहा की सेवा समाप्ति हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
आवास प्रभारी विनोद पांडेय, जनपद सीईओ संजय सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी. एन. श्रीवास्तव, सहायक यंत्री मनीषा मिश्रा, अनिल तिवारी, इंद्रभान सिंह, मनोज मिश्रा, विभा अवस्थी, बृजेश दुबे सहित जनपद के उपयंत्री, एडीओ, पीसीओ, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।