Rewa

Rewa News रीवा में महिला श्रमिक के साथ दुष्कर्म:काम देने के बहाने खंडहरनुमा मकान में ले गए; दो आरोपी गिरफ्तार

रीवा में महिला श्रमिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो लोग महिला को मजदूरी कराने का कहकर अपने साथ खंडहरनुमा मकान में ले गए। जहां दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। बताया गया कि पूरी वारदात को दो आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की।एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आखिरकार आरोपियों तक पहुंच गई। आरोपियों में धर्मराज बंसल पिता रमेश बंसल उम्र 25 वर्ष निवासी गुढ़ चौराहा और अभिषेक हरिजन पिता राजेंद्र हरिजन उम्र 32 वर्ष निवासी पांडेयन टोला शामिल हैं।

जिनके खिलाफ पहले से भी कुछ मामले दर्ज हैं। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने लगभग 50 सीसीटीवी खंगाले हैं। महिला ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसलिए आरोपियों को ढूंढना एक चुनौती थी। पीड़िता ने पूरे मामले में रविवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है, पूरी वारदात शनिवार दोपहर की है।

पीड़िता के मुताबिक, पांडेयन टोला स्थित खंडहर मकान में दो आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। श्रमिक महिला और उसका पति गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो शहर में ही रहकर मजदूरी का काम करते हैं।

पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया है कि शनिवार को काम की तलाश के लिए वह छोटी दरगाह के पास लगने वाली मजदूर मंडी के पास खड़ी हुई थी। तभी आरोपियों ने काम देने की बात कहकर उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उसे खंडहरनुमा मकान में ले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता अपने पति के पास पहुंची और उसे पूरी आपबीती बताई। इसके बाद दोनों मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp