Rewa news लोगों की दिक्कत जानने ई-रिक्शा पर निकली पुलिस, रीवा की पब्लिक हुई हैरान

लोगों की दिक्कत जानने ई-रिक्शा पर निकली पुलिस, रीवा की पब्लिक हुई हैरान
Rewa news जिला पुलिस की अनोखी पहल को देखकर सोमवार को हर कोई दंग रह गया. कई वरिष्ठ अधिकारियों को ई-रिक्शा में सवारी करते देख हर कोई सोच में पड़ गया था, जब शासकीय वाहन अधिकारियों के पिछे-पिछे चल रहा है तो ई-रिक्शा में क्यों सफर कर रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया की ई-रिक्शा से सवारी कर शहर में निरीक्षण करने का एक उद्देश्य है.
उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए ये जानने की कोशिश की जा रही है कि सड़क में यात्रियों को किस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, रीवा शहर में इन दिनों बढ़ती भीड़ के चलते चौक चौराहों और तमाम गलियों में भीषण ट्रैफिक जाम लगने की समस्या सामने आ रही है. इसके अलावा सड़क हादसे और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और ऑटो में सवार यात्रियों की परेशानियों को जानने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ई-रिक्शा में सवार होकर शहर का भ्रमण किया है.
वहीं, ई-रिक्शा में सवार होकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा, ” शहर की यातायात व्यवस्था में लगातार सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि सड़क और चौराहे में होने वाली दिक्कतें और ऑटो में सवारी करने वाले लोगों की परेशानियां को खत्म किया जा सके, उसे ही व्यवहारिक रूप से देखने के लिए पुलिस की टीम ने ई-रिक्शा से निरीक्षण करने की योजना बनाई है.”
