Rewa

Rewa news गेंहू की गुणवत्ता और किसानों को समय पर भुगतान का विशेष ध्यान रखें – प्रमुख सचिव

Rewa news कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में गेंहू उपार्जन के तैयारियों की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने कहा कि उपार्जन के समय गेंहू की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निर्धारित एफएक्यू से कम गुणवत्ता का गेंहू अमान्य करें। उपार्जित गेंहू का तत्काल उठाव और भण्डारण कराकर स्वीकृति पत्रक जारी करें। किसानों को तीन दिवस में उपार्जित गेंहू का भुगतान देना सुनिश्चित करें। भुगतान किसान के आधार लिंक बैंक खाते में ही दिया जाएगा। परिवहनकर्ताओं तथा सहकारी समितियों को भी समय पर राशि का भुगतान करें। सभी उपार्जन केन्द्रों में नोडल अधिकारी तैनात कराकर कलेक्टर उपार्जन की कड़ी निगरानी करें।

बैठक में आयुक्त खाद्य श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा कि गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का 31 मार्च तक पंजीयन किया जाएगा। संभाग के सभी जिलों में अभी पंजीयन बहुत कम है। जिला आपूर्ति अधिकारी कियोस्क सेंटर को उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की अनुमति तत्काल जारी करें। किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य 2425 रुपए में मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित 175 रुपए बोनस शामिल करके 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेंहू का उपार्जन किया जाएगा।

व्यापक प्रचार प्रसार करके किसानों का पंजीयन कराएं। पंजीकृत किसानों द्वारा दर्ज रकबे का गिरदावरी के अनुसार राजस्व अधिकारी सत्यापन करें। सत्यापन करने के बाद ही किसान को गेंहू उपार्जन के लिए स्लाट बुक करने की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए छाया, पानी, ठहरने, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बारिश से उपार्जित गेंहू को सुरक्षित रखने के लिए भी समुचित उपाय करें। कलेक्टर उपार्जन की अवधि में प्रतिदिन गेंहू उपार्जन की समीक्षा करें। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र बनाते समय सरकारी गोदामों को प्राथमिकता दें।

आयुक्त् खाद्य ने कहा कि सर्वेयरों को प्रशिक्षण देकर तैनात करें। उपार्जित गेंहू की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। महाप्रबंधक सहकारी बैंक पंजीकृत किसानों के लंबित ऋणों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करा दें जिससे उपार्जन के साथ लंबित ऋणों की वसूली भी की जा सके। सभी कलेक्टर गत वर्ष के उपार्जन के आधार पर वर्तमान वर्ष के लिए खरीदी का लक्ष्य निर्धारित करें। इसके अनुरूप खरीदी केन्द्रों में समुचित बारदाने तथा सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था कराएं। बैठक में संचालक नागरिक आपूर्ति निगम तथा स्टेट वेयरहाउस श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि अभी गेंहू की आवक शुरू नहीं हुई है। मण्डियों में भी गेंहू के दाम घटकर लगभग 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गए हैं। उपार्जन के लिए भी 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है। इसलिए गत वर्ष की तुलना में खरीदी केन्द्रों में अधिक गेंहू आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए खरीदी केन्द्रों में तैयारियाँ करें। संचालक ने कहा कि धान की मिलिंग का कार्य बहुत धीमा है। 

धान की मिलिंग 15 जून तक शत-प्रतिशत पूरी कराएं। मिलर्स को हाल ही में 15 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। शेष राशि का भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा। बैठक में घरेलू गैस की पाइप से आपूर्ति से जुड़े निर्माण कार्यों में एनओसी तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, अपर कलेक्टर एवं क्षेत्रीय संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्रीमती सपना त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर तथा उपार्जन से जुड़े विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp