कमिश्नर महोदय रीवा के द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में रीवा परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों एवं स्कूल वाहनों के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।आरटीओ रीवा के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा आज चलाए गए चेकिंग अभियान में सीधी से रीवा वाया रामपुर मार्ग पर गड्डी पहाड़ के समीप एक बस जिसका पंजीयन क्रमांक एमपी 17 पी 0866 है, यात्रियों का परिवहन करती हुई सीधी की ओर से रीवा की तरफ आ रही थी, जिसे परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा रोक कर चेक किया गया तो बस का कोई भी दस्तावेज साथ में मौजूद नहीं पाया गया
बस को जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इसके अलावा रास्ते पर दो स्कूलों को भी रोककर उनकी जांच की गई जांच में दोनो बसों के दस्तावेज बैध पाएं गए। परिवहन विभाग द्वारा आज की चालानी कार्रवाई से 32000 रूपये का राजस्व अर्जित किया गया है।जाँच अभियान लगातार जारी रहेगा।