Rewa News: रीवा के इंडस्ट्रियल पार्क की हरिओम इंडस्ट्रीज में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा कारोबार, चार सटोरिए गिरफ्तार

रीवा के इंडस्ट्रियल पार्क की हरिओम इंडस्ट्रीज में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा कारोबार, चार सटोरिए गिरफ्तार
Rewa news रीवा के चोरहटा इंडस्ट्रियल पार्क में संचालित हरिओम इंडस्ट्रीज में ऑनलाइन सट्टा कारोबार के बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियेां को पकड़ा है जिनके पास से इंस्ट्यूमेंट सहित तमाम संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है और सट्टा कारोबार में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारियां जुटा रही है
बताया गया है कि ऑनलाइन सट्टा कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है। उद्योग विहार चोरहटा में ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क सामने आया है। पुलिस को हरिओम इंड्रस्ट्रीज में ऑनलाइन सट्टा चलने की सूचना मिली थी। आनन-फानन पुलिस टीम हरकत में आ गई।
साइबर की टीम और चोरहटा पुलिस ने रेड कार्रवाई की। जिस समय पुलिस पहुंची तो फैक्ट्री के अंदर चार आरोपी बैठे हुए थे जो लेपटाप, टेबलेट और मोबाइल फोन से सट्टा खिला रहे थे। पुलिस को देखते ही उनके होश उड़ गए। पुलिस ने मौके से लेपटाप, टेबलेट व 11 मोबाइल फोन जब्त किये है। इन मोबाइल का इस्तमाल सट्टा कारोबार में हेाता था।
सूत्रों के मुताबिक चोरहटा इंडस्ट्रियल पार्क में संचालित हरिओम इंडस्ट्रीज में लम्बे समय से ऑनलाइन सट्टे का अवैध कारोबार संचालित है और इस काले धंधे के तार देश के कई राज्यों से जुड़े हुए हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस काले धंधे का ज्यादातर लेनदेन नकदी में नहीं होता था बल्कि खाते में रुपए ट्रांसफर होते थे।
पुलिस को उनके पास से दस्तावेज मिले है जिसमें लाखों रुपए के सट्टे की जानकारी सामने आई है। उनके खातों की पुलिस जांच कर रही है जिसके उपरांत पूरे कारोबार के बारे में विस्तृत जानकारी सामने आयेगी। पुलिस ने आरोपियोंं के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।

जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें सोनू उर्फ सुमित बाधवानी पिता अशोक कुमार बाधवानी साकिन खैबर लाइन माधवनगर कटनी, आलोक बजाज उर्फ चिंटू पिता सुनील कुमार बजाज 19 साल साकिन हास्पिटल लाइन थाना माधव नगर कटनी, साहिल मोटवानी पिता शोभराज मोटवानी 22 साल निवासी खैबर लाइन थाना माधव नगर जिला कटनी और एक आरोपी पोरस सचदेव उर्फ चिंटू निवासी रीवा शामिल हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।