Rewa news कभी रहे रीवा जिले के कलेक्टर अब जंगल – वन का कर रहे सफर, मनोज पुष्प चल रहे खेतों की मेड़ों पर
IAS MANOJ PUSHP: इलैयाराजा के स्थानांतरण के बाद रीवा को एक होनहार कलेक्टर मिले जिनका नाम IAS मनोज पुष्प है, रीवा में अपने 2 साल के कार्यकाल में मनोज पुष्प सभी के चाहते बन गए थे। कार्य को लेकर वह हमेशा से ही एक्टिव नजर आ रहे थे यही कारण था कि वह छिंदवाड़ा में सेवा कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर का सफर उन्होंने तय किया वह भी जंगल खेत और मेड़ों पर अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ पातालकोट के इन सुदूर गांवों तक पहुंचे,
जनता को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले जिस कारण कलेक्टर मनोज पुष्प इन पथरीली भरे रास्तों से होकर गांव पहुंचे। गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि यहां कई सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं जैसे की सड़क बिजली इत्यादि
गांव में यह खबर लगी की कलेक्टर साहब हमारे गांव पहुंच रहे हैं तब ग्रामीण जनों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय प्रशासन को अपने गांव में पाकर अपने खुशी जाहिर की और मनोज पुष्प सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों का सम्मानित स्वागत किया
आगे आगे बैंड बाजा चल रहा था और पीछे-पीछे कलेक्टर, कलेक्टर को देख लोग अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पा रहे थे। जब कलेक्टर मनोज पुष्प सुदूर गांव पहुंचे वहां की व्यवस्थाएं देखी इसके बाद विकास कार्यों को लेकर जनता को आश्वासन दिया।