Rewa news अधिकारी क्षेत्र के दौरे में स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें – कमिश्नर
कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने बैठक में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरण 21 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। विभागीय जाँच के कारण लंबित पेंशन प्रकरणों का भी एक माह में निराकरण कराएं। पेंशन प्रकरण लंबित रहने पर आहरण संवितरण अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन के वितरण तथा पठन-पाठन की जानकारी लें। इनमें सुधार के संबंध में उपयोगी सुझाव भी दें।
कमिश्नर ने कहा कि वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का संबंधित विभाग तत्काल सुधार कार्य शुरू करें। सीधी-सिंगरौली हाईवे के निर्माण तथा रीवा-शहडोल मार्ग के कार्य को भी तत्काल शुरू कराएं। शासन की विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के सुधार का कार्य एक अक्टूबर से 15 दिसम्बर तक किया जा रहा है। सुधार कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। मुख्य अभियंता पीआईयू सीएम राइज स्कूलों के भवन निर्माण का कार्य तेजी से पूरा कराएं। निर्माण कार्य के लिए वन विभाग की अनुमति अथवा जमीन उपलब्ध न होने के प्रकरण दो दिवस में प्रस्तुत करें।
कमिश्नर ने कहा कि आदिमजाति कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों के आवेदन समय पर ऑनलाइन दर्ज करा दें जिससे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति भुगतान के तीन हजार से अधिक प्रकरण लंबित हैं। इनका निराकरण कराएं। सीधी जिले में भी 2700 से अधिक आवेदन लंबित हैं। संयुक्त संचालक पशुपालन गौवंश को सड़कों से हटाने के लिए अन्य विभागों के सहयोग से प्रभावी प्रयास करें। इस संबंध में सिंगरौली जिले में अच्छा कार्य हुआ है। सभी पूर्ण गौशालाओं में भी गौवंश को रखने की व्यवस्था करें।
कमिश्नर ने कहा कि अक्टूबर माह में संभाग के सभी जिलों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। सभी अधिकारी और कर्मचारी इनमें रक्तदान अवश्य करें। नियमित रूप से रक्तदान करने पर रक्त की गुणवत्ता में सुधार होता है तथा कई गंभीर रोगों का खतरा समाप्त हो जाता है। साथ ही रक्तदान करके हम किसी को नया जीवन देने का पुण्य भी प्राप्त करते हैं।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक सप्ताह में एक दिन स्कूल के निकटवर्ती आंगनवाड़ी केन्द्र में जाकर पाँच से छ: साल के बच्चों से संपर्क करें जिससे अगले वर्ष उनका सुगमता से स्कूल में एडमीशन हो सके। पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि संभाग के रीवा जिले में सबसे कम वर्षा हुई है। सतना में भी गत वर्ष तथा इस वर्ष औसत से कम वर्षा हुई है। जिन क्षेत्रों में पेयजल कठिनाई की आशंका हो वहाँ के लिए अभी से कार्ययोजना बना लें।
कमिश्नर ने कृषि आदान की समीक्षा करते हुए कहा कि कृषि विभाग का मैदानी अमला किसानों को डीएपी के स्थान पर सुपर फास्फेट एवं एनपीके खाद के उपयोग के लिए प्रेरित करे