RewaState

Rewa news पहड़िया में नवनिर्मित 6 मेगावाट वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनकर तैयार

रीवा क्षेत्रीय एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना (पी.पी. माडल) रीवा क्लस्टर अतर्गत नवनिर्मित 6 मेगावाट वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के कमिशनिंग एवं ग्रिड सिंक्रो नाइजेशन (सी.ओ.डी.) कार्यक्रम श्री राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 16 को अपरान्ह 2.30 बजे पहाड़िया ग्राम में आयोजित किया गया है।

प्लांट में नगर निगम रीवा एवं सतना सहित, रीवा- सीधी सतना मैहर एवं मऊगंज जिले के 28 नगरीय निकायों से उत्पन्न होने वाले कचरे को एकत्रित कर 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। योजना की लागत 158.67 करोड़ रूपये है जिसमें 55 प्रतिशत राशि शासन द्वारा एवं 45 प्रतिशत राशि एमएसडब्ल्यू मैनेजमेन्ट सॉल्यूशन लिमिटेड रीवा द्वारा देय होगा तथा जिसका पूर्ण स्वामित्व रामकी इन्वायरो इजीनियर लिमटेड हैदराबाद का है। इस प्लाट से बनने वाली बिजली के क्रय हेतु ऊर्जा विभाग से अनुबंध किया गया है।

क्लस्टर में सम्मिलित सभी 28 नगरीय निकायों से उत्पन्न होने वले 350 मीट्रिक टन प्रतिदिन कचरे का परिवहन कर वैज्ञानिक तरीके से कचरे का प्रसंस्करण करते हुये 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा। प्लाट के निर्मित हो जाने से वैज्ञानिक पद्धति से कचरे का निष्पादन होगा। कचरा जलने के उपरांत निकलने वाली राख का पुर्नउपयोग हो सकेगा, पुराने एकत्रित कचरे (लीगेसी बेस्ट) का निस्तारण हो सकेगा, तथा कचरे के जलने से उत्सर्जित होने वाली हानिकारक गैसों का उपचारित कर वायुमंडल में छोड़ा जावेगा।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp