Rewa news आगामी 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है

Rewa news मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन एवं नेशनल लोक अदालत प्रभारी विशेष न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र कुमार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा श्री समीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आगामी 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनाम योग्य प्रकरणों के आपसी सुलह समझौते से निराकरण हेतु विभिन्न विभागों विद्युत विभाग, बीमा कंपनी, अधिवक्तागण, दूरभाष, बैंक, नगर निगम, इत्यादि विभागों के साथ प्रीसिटिंग बैठके आयोजित की गई है। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, चेक बाउन्स प्रकरण, विद्युत प्रकरण, मोटर क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैकों एवं विद्युत के प्रीलिटिगेशन प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते से किया जायेगा।

उक्त नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय रीवा, तहसील न्यायालय मऊगंज, सिरमौर, त्योंथर एवं हनुमना, मनगवां में भी 08 मार्च को एक साथ आयोजित की जावेगी। उक्त नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों के निराकरण में भी नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी, आम जन से अपील है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कर ऐसे स्वर्णम अवसर का लाभ उठाये।