जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण, नक्शा तरमीम एवं खसरे में सुधार सहित अन्य राजस्व संबंधित प्रकरणों का महाअभियान में निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले में प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलित न्यायालय शिविर लगाये जा रहे हैं। जिनमें ऐसे ग्रामों जहां अधिक मात्रा में राजस्व प्रकरण लंबित हैं वहां इन शिविरों में तत्परता से राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने गुढ़ तहसील के ड़ढवा एवं रीठी का निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रीठी में आयोजित शिविर में बिहारी लाल एवं यमुना साकेत का बटवारा आदेश मौके पर किया जाकर उसकी प्रति संबंधितों को सौंपी गयी। अभियान के तहत जवा तहसील के बाबा की बरौली, हुजूर तहसील के अजगरहा सहित भलुहा, गुहिया, चोरगढ़ी, त्योंथर तहसील के चन्द्रपुर, रायपुर कर्चुलियान के देवराफरेदा एवं मनिकवार, ग्राम पंचायत लौरी, राजगढ़, जलदर, सोनौरा, तिवनी, महमूदपुर, गौहना, लालगांव, रामनई में विशेष न्यायालय शिविर आयोजित किये गये। शिविर में बी-1 के वाचन के साथ ही खसरे सुधार की प्रति आवेदकों को प्रदान की। शिविर के दौरान किसान सम्मान निधि के प्रकरणों में ईकेवाइसी अपडेशन सहित भूमि स्वामियों का आधार लिंक कराया गया।