Rewa

Rewa news ऐतिहासिक वेंकट क्लब को रचनात्मक और खेल गतिविधियों का केन्द्र बनाएं – कमिश्नर

Rewa news रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने वेंकट क्लब में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि ऐतिहासिक वेंकट क्लब में सभी संभागीय और जिलाधिकारी सदस्य अवश्य बनें। सभी अधिकारी ऐतिहासिक वेंकट क्लब में सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे रचनात्मक और खेल गतिविधियों का केन्द्र बनाएं। क्लब में लॉन टेनिस, बिलियर्ड्स, बैडमिंटन तथा अन्य खेलों के साथ जिम की सुविधा उपलब्ध है। इनका उपयोग क्लब के सदस्य के सभी परिवारजन भी उठा सकते हैं। इसकी गतिविधियों के माध्यम से शरीर और मन को स्वस्थ रहने में सहयोग मिलेगा। पुनर्घनत्वीकरण योजना से क्लब का विस्तार कर नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें आठ कमरे तथा रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को अन्य लोगों से व्यंकट क्लब में मिलने-जुलने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड को नवीन भवन का निर्माण शीघ्र पूरा कराने तथा फर्नीचर के लिए इस वर्ष की कार्ययोजना में प्रस्ताव शामिल करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को पुराने भवन के सुधार के लिए एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि क्लब में रेस्टोरेंट की सुविधा तत्काल शुरू की जाए। साथ ही क्लब को प्रदेश के अन्य क्लबों से संबद्धता प्राप्त करने के प्रयास करें। कमिश्नर तथा डीआईजी ने वेंकट क्लब का भ्रमण करके इसमें संचालित गतिविधियों एवं सुविधाओं का जायजा लिया।

बैठक में अतिथियों का स्वागत करते हुए वेंकट क्लब के सचिव डॉ आनंद सिंह ने कहा कि वेंकट क्लब की स्थापना 1937 में रीवा के तत्कालीन महाराजा श्री गुलाब सिंह ने की थी। इसमें धीरे-धीरे विभिन्न सुविधाओं का विकास किया गया। क्लब में वर्तमान में सभी प्रमुख इंडोर गेम खेलने की सुविधा है। इसमें वर्तमान में 390 सदस्य हैं। आजीवन सदस्य, अधिकारियों की सदस्यता तथा अन्य व्यक्तियों की सदस्यता के लिए अलग-अलग मापदण्ड निर्धारित हैं। इनके अनुसार सदस्यता दी जाती है। सदस्यता शुल्क से प्राप्त राशि से क्लब की गतिविधियाँ संचालित होती हैं। क्लब के विकास में सांसद निधि, विधायक निधि, जनप्रतिनिधियों एवं व्यवसाइयों से भी सहयोग मिला है। सभी अधिकारियों द्वारा क्लब की सदस्यता लेने से इस क्लब की गरिमा बढ़ेगी। नगर निगम द्वारा वेंकट क्लब की भूमि पर बने स्वीमिंग पूल का सुधार कराकर उसे शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। वेंकट क्लब के सदस्यों को रियायती दर पर स्वीमिंग पूल के उपयोग की सुविधा दी जाए।

बैठक में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि नवीन भवन का निर्माण 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसमें फर्नीचर तथा साज-सज्जा के लिए 68 लाख रुपए का प्रस्ताव पुनर्घनत्वीकरण योजना की इस वर्ष की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया कि पुराने भवन में सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बैठक में क्लब की स्थाई समिति की सदस्यता में विस्तार पर भी चर्चा की गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा सभी संभागीय और जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp