Rewa news गोला बनाकर परिजनों को बैठाया, झाड़फूंक के बहाने युवती से किया दुष्कर्म!

Rewa news रीवा . गोला बनाकर तांत्रिक ने परिजनों को उसके अंदर बैठा दिया और झाडफ़ूंक के नाम पर युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।सोहागी थाना क्षेत्र की युवती की तबियत कुछ दिनों से खराब थी।परिजन ने तांत्रिक समर उर्फ समेन्द्र 30 वर्ष को घर में झाडफ़ूंक के लिए बुलाया था। घर पहुंचे तांत्रिक ने एक बड़ा गोला बनाया और उसके अंदर सभी घर वालों को बैठा दिया।
उसके बाद युवती को झाड़फूंक के लिए किनारे तरफ ले गया और शरीर से भूत निकालने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। युवती ने परिजनों को जानकारी दी तो वे थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। बाद में थाने आकर सरेंडर कर दिया। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
