Rewa news लोकायुक्त पुलिस ने महिला पटवारी को 2500 रुपये रिश्वत लेते लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Rewa news । महिला पटवारी ने शिकायतकर्ता से जमीन का नक्शा पास कराने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी. पीड़ित द्वारा मना करने के बावजूद महिला पटवारी रिश्वत के लिए अड़ी रही. इसके बाद पीड़ित ने पटवारी की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी. लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और रिश्वत की दूसरी किस्त लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ।
मामला रीवा जिले के ग्राम तेंदुन तहसील सिरमौर का है. आरोप है कि शिकायतकर्ता उमेश प्रताप सिंह से नक्शा पास करवाने के एवज में ग्राम तेंदुन हल्का में पदस्थ महिला पटवारी भारती अवधिया ने 5 हजार हजार रुपए की डिमांड की. पीड़ित उमेश प्रताप सिंह ने लोकायुत से इसकी शिकायत की. महिला पटवारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत के 2500 रुपए पहली किस्त में ले चुकी है. इसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को महिला पटवारी को रिश्वत की दूसरी किस्त 2500 रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया.