Rewa news रीवा से जर्नादन मिश्रा तो सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा ने बढ़ाई बढ़त, जीत के करीब

मध्य प्रदेश सहित देश की सभी लोकसभा सीटों की मतगणना आज 4 जून मंगलवार सुबह 8: 30 बजे से शुरू हुई है, मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा कांग्रेस की जंग जारी है।
अब से कुछ देर बाद यह तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में कितनी सीटें किस पार्टी को जा रही हैं, एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कांग्रेस कि चिंता बढ़ा दी थी। अब हकीकत परिणाम जारी हो रहे है
रीवा और सीधी लोकसभा सीटों की मतगणना का क्रम जारी है। इन लोकसभा सीटों की मतगणना विधानसभावार से हो रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज दोपहर तक सभी नतीजे सामने आ जाएंगे,
अगर आप घर बैठे लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे देखना चाहते हैं तो इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया (Election comission of India) की आधिकारिक वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन (voter helpline Apps) के जरिए देख सकते हैं इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा फिर वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके लॉगिन करना पड़ेगा इसके बाद नतीजा आपके मोबाइल में आ जाएंगे
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है, रीवा और सीधी लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की राह जीत की तरफ बढ़ रही है, रीवा से सांसद जाना 458930 से आगे चल रहे जबकि सीधी लोकसभा सीट से डॉ. राजेश मिश्रा 525495 से आगे चल रहे है।