Rewa news अन्र्तराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस मनाया गया
रीवा . अन्र्तराष्ट्रीय विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष में आज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रीवा द्वारा संचालित पितामह सदन वृद्धाश्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चेयरमैन रेडक्रास सोसायटी डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने सर हेनरी डयूनाट के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा वृद्धआश्रम में निवासरत सभी वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उचित सलाह देकर दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गई।
इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव द्वारा रेडक्रॉस के जनक सर हेनरी डू नॉट के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी गयी। चेयरमैन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी ने रेडक्रॉस के जिले भर मे चल रहे समस्त गतिविधियों और किए गए कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए पीड़ित मानव को सेवा, सहानुभूति, प्रेम एवं सदभाव को महत्व देते हुए रेडक्रॉस दिवस की बधाई दी।
वाइस चेयरमैन ए के खान द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों का नई दिल्ली सेंट जान एंबुलेंस से आए हुए प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सोनाली, डॉ.पवन तिवारी. सहायक पुष्पेंद्र, वंदना, साक्षी, ने अपना सहयोग देकर स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया। कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य डॉ. एसके श्रीवास्तव,भारती शर्मा, डॉ. सत्या तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, एसडीएम त्रिपाठी, संयोजक एलएलसी, ममता सिंह, कुसुम सिंह, सुरेश देवगन, नीरज सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह, पियूष मिश्रा,संजय शुक्ला एवं अशोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।