Rewa news शासकीय महाविद्यालय खोले जाने की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन, दूसरे दिन जारी
जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि गुढ़ विधानसभा अन्तर्गत ग्राम खजुहाकला जो कि वर्तमान समय मे लगभग पॉच हजार की जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत है, इसके बावजूद भी उक्त ग्रामपंचायत अथवा उसके आस-पास एक भी शासकीय महाविद्यालय नही है, जिससे इतनी बड़ी आबादी वाले ग्रामपंचायत के बच्चों को शिक्षा गृहण करने हेतु लगभग 30 कि.मी. का सफर तय करना पड़ता है। श्री त्रिपाठी ने आंगे कहा कि आज का युग शिक्षा का युग है, आज के दौर मे जो व्यक्ति शिक्षा से वंचित है वह दुनिया के हर सुख से वंचित है, जबकि जो व्यक्ति शिक्षित है वह हर क्षेत्र मे अपने आपको तरासने के प्रयास मे है।
इस शिक्षा के युग मे भी इतनी बड़ी जनसंख्या वाली आबादी के आस पास आज तक एक भी शासकीय महाविद्यालय का निर्माण नही कराया गया और न ही यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त स्थान पर शासकीय महाविद्यालय खुलवाये जाने हेतु कोई प्रयास ही किया है।
ग्राम पंचायत खजुआ कला मे शासकीय महाविद्यालय बनवाये जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 15 के सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी की अगुआई मे 05 अक्टूबर से ग्रामीणों के साथ अनशन एवं धरना पर बैठ गये हैं । अनशन आज, 6 अक्टूबर को भी अनशन दुसरे दिन जारी , इस पहल में अंशनकारियो को ग्राम पंचायत के लोगों का आपार जनसमर्थन मिला।