Breaking NewsRewa

Rewa news रीवा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट, एसपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश, देखें वायरल वीडियो

Rewa news रीवा जिले में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर लाठी-डंडे  जिसका वीडियो आज बुधवार को सामने आया, जबकि घटना रविवार की बताई जा रही है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.

बुधवार को वीडियो एसपी  के संज्ञान में आने के बाद एसपी विवेक सिंह ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. विवाद के दौरान पहले दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हुए हैं। इनका प्राथमिक उपचार किया गया है.

घायलों के नाम भुवनेश्वर प्रसाद गोस्वामी, शैलेंद्र गोस्वामी और कमलेश मिश्रा हैं. हालांकि पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ महिलाओं के साथ भी मारपीट होती नजर आ रही है. दरअसल घटना जिले के जनेह थाना क्षेत्र के डोडिया मिश्रान गांव की है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर मिश्रा परिवार और गोस्वामी परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई.

घटना के संबंध में भुवनेश्वर प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि पहले दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद कमलेश मिश्रा और आकाश मिश्रा कई लोगों के साथ लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे. इसके बाद गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. वहीं कमलेश मिश्रा और आकाश मिश्रा ने गोस्वामी परिवार पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया. 

पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कमलेश मिश्रा, आकाश मिश्रा, आकाश गोस्वामी, शैलेंद्र गोस्वामी, सुहाना गोस्वामी, पूनम गोस्वामी के बयान दर्ज किए हैं. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर खेत में मवेशी घुसने से विवाद हुआ. जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. पूरे मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोगों से बयान लिए जा रहे हैं. किसकी गलती थी और कौन ज्यादा घायल है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp