rewa news अगर उनमें है दम तो 10 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखें : नीलम मिश्रा
rewa news। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम अभय मिश्रा ने आज अपना जनसंपर्क अभियान रीवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवो में किया। इस दौरान श्रीमती मिश्रा ने स्थानीय भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हर जगह विकास के दावे करते हैं
लेकिन इनका विकास यह है कि गरीबों का घर तोड़ देते हैं, जहां खाली जमीन दिख जाती है वहां माल बनवा देते हैं। रीवा की जनता परेशान है, कोई देखने वाला नहीं है।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। इन्होंने कहा कि रीवा में कितने जमीन घोटाले हो गए, सरकारी जमीन कौड़ियों के भाव बिक गई। प्रदेश की सरकार तो पूरे भारतवर्ष में घोटालो के लिए बदनाम है। प्रदेश का युवा वर्ग नौकरी की तलाश में भटक रहा है,
प्रदेश की सरकार परीक्षाओं के नाम पर फीस जमा करवा लेती है फिर उसके बाद बच्चे परीक्षा ही देते रह जाते हैं और उसमें भी घोटाले ही घोटाले हो जाते हैं। व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला , आरक्षक भर्ती मामला आए दिन अखबारों की सुर्खियों में रहते हैं। इन पर कहीं कोई भरोसा करने लायक है ही नहीं।