Rewa

Rewa news रीवा में जोरदार बारिश अधिकांश नदी नाले उफान पर

Rewa news रीवा में जोरदार बारिश अधिकांश नदी नाले उफान

Rewa news रीवा में जोरदार बारिश अधिकांश नदी नाले उफान
Rewa news रीवा में जोरदार बारिश अधिकांश नदी नाले उफान


पिछले दो दिनों से तेज बारिश के चलते रीवा जिले में चहुओर पानी ही पानी दिख रहा है सभी नदी नाले उफान पर है जिस कारण अधिकांश जगहों का आवागमन बंद हो गया हैं रीवा शहर के अंदर बहने वाली बीहर नदी भी खतरे के निशान से ऊपर है जिस कारण बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है शहर में सभी बड़े नाले फुल है कुल मिलाकर सारा शहर जलमग्न हो चुका हैं जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है रीवा को महानगर बनाने की तैयारी चल रही है लेकिन दो दिन की बारिश ने इसकी पोल खोल दी, शहर में नालों की जमीन पर इतना अधिक अतिक्रमण हैं कि थोड़ी बारिश में ही शहर में पानी भर जाता है नालिया बंद पड़ी है जिस कारण जल निकासी सुचारू रूप से नही हो पाता,

रीवा एयरपोर्ट बना जलाशय*
करोड़ों की लागत से बने एयरपोर्ट के अंदर के नजारे को देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई तालाब में पानी भरा हो, जब एयरपोर्ट के अंदर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नही है तो अन्य जगहों की क्या हालत होगी, पहली बारिश में ही सड़क उखड़ गई, तो क्या निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती गई,

इको पार्क के समांतर बह रही नदी
शहर के मध्य बीहर नदी के टापू पर बने इको पार्क में पानी भर गया,  समांतर नदी बहने के कारण इको पार्क के भी बहने का खतरा बना हुआ है,  इसे बनाने में भी लाखो रुपए पानी की तरह बहाए गए है, बीते साल इसमें बनी झूला पुल तेज बहाव में टूट गई थी,

बनाया गया बाढ़ नियंत्रण केंद्र

अति बारिश को देखते हुए नगर निगम भी तैयारी में जुट गया है बाढ़ के हालात से निपटने के लिए 07662_254568 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है प्रशासन लोगो को लगातार अलर्ट कर रहा है जहा जल भराव की स्थिति बन रही है उन लोगो को सुरक्षित स्थानों में लाया जा रहा है

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp