Rewa news निरोगी काया अभियान के जिले के प्रतिदिन के स्क्रीनिंग लक्ष्य की पूति सुनिश्चित करें – कलेक्टर

Rewa news कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निरोगी काया अभियान के जिले के प्रतिदिन के स्क्रीनिंग लक्ष्य को पूरा करते हुए लक्षित व्यक्तियों की शत प्रतिशत स्क्रीनिंग किया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कार्ययोजना अनुसार विकासखण्डवार अभी तक किये गये कार्य की समीक्षा की तथा आगामी दिवसों की कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की स्क्रीनिंग की समस्त जानकारी पोर्टल में फीड करायें तथा चिन्हित हितग्राहियों को दवाईयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जिन विकासखण्डों में बैकलाग हो उसे पूरा कराते हुए प्रतिदिवस का लक्ष्य पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान की भोपाल स्तर से नियमित मानीटरिंग हो रही है साथ ही उप मुख्यमंत्री जी भी प्रतिदिवस जिले की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं अत: इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कार्ड बनाने के अभियान में प्रगति धीमी होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा इसे गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में अभी भी 77 हजार से अधिक व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हैं। अभियान अवधि में ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सीएचओ ग्राम पंचायत भवन में बैठकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बना रहे है। शेष व्यक्ति यदि किसी कारणवश ग्राम पंचायत भवन आने में असमर्थ हैं तो घर-घर जाकर उनके कार्ड बनायें।
जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा बीएमओ मिलकर अभियान के दौरान शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। आयुक्त नगर निगम तथा सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहरी क्षेत्रों के शेष बचे व्यक्तियों के भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वार्डवार शिविर लगाएं। उल्लेखनीय है कि जिले में 20 मार्च से 31 मार्च तक निरोगी काया अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर बीमारी की जाँच नि:शुल्क की जाएगी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि अभियान में उप स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा संजीवनी क्लीनिक में स्वास्थ्य जाँच की सुविधा है। जाँच के लिए डॉक्टर, चिकित्साकर्मी एवं एएनएम को तैनात किया गया है। जाँच के दौरान चिन्हित बीमारियों से पीड़ित पाए जाने पर रोगियों की जानकारी एनसीडी पोर्टल पर दर्ज कर उनका पंजीयन किया जाएगा। सभी रोगियों को तत्काल आवश्यक दवाएं दी जाएंगी। पोर्टल के माध्यम से रोगियों के स्वास्थ्य सुधार का लगातार फालोअप किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रोगियों के डायबिटीज, ब्लडप्रेशर तथा अन्य जाँचों के लिए आवश्यक उपकरण सभी चिकित्सा केन्द्रों में उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभियान के दौरान जिन व्यक्तियों का बाडी मॉस इंडेक्स 23 से अधिक है तथा कमर का घेरा महिलाओं में 80 सेंटीमीटर तथा पुरूष में 90 सेंटीमीटर अधिक है उनकी फाइब्रो स्कोर, खून की जाँच डाक्टरों द्वारा की जाएगी।
अभियान को सफल बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर मेडिकल आफीसर तथा विकासखण्ड स्तर पर बीएमओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के दौरान रीवा शहर में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 10 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिकों में 30 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों की जाँच की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर सहित बीएमओ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।