Rewa news अमहिया पुलिस के अथक प्रयास से गुमशुदा बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Rewa news रीवा पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा आरती सिंह के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक- 1 रीवा डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर गुमशुदा बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
घटना का विवरण -:* दिनांक 11/05/25 को थाना अमहिया में फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी 15 वर्षीय बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है थाना अमहिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 130/2025 धारा 137(2) BNS का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया और अपहृता की तलास हेतु कई टीमें गठित कर अपहृता की तलास हेतु रवाना की गई पुलिस के अथक प्रयास से अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
महत्वपूर्ण भूमिकाः-* उनि शिवा अग्रवाल, प्र0आर0 887, आर.577 पीयूष मिश्रा आर0 कौशलेंद्र सिंह, आर 721 रामदास प्रजापति, आर0 उर्वशी पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
